-
Advertisement
Lahaul Spiti में बर्फबारी का दौरा जारी, तापमान लुढ़का- HRTC बसों के थमे पहिए
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) के समूचे क्षेत्र में ढाई से चार इंच व ऊंची पहाड़ियों में 1 फीट ताजा के बर्फबारी चलते तापमान माइनस 5 डिग्री लुढ़क गया है। ऐसे में जिला में सुबह से ही बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते लाहुल स्पीति में यातायात सेवाएं भी पूरी तरह से ठप हो गई हैं, जिससे परिवहन निगम के 33 बस रूटों पर यातायात ठप होने से परिवहन की सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने बताया कि जनजातीय जिला लाहुल में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी (HRTC) के 33 बस रूट पूरी तरह से ठप हो गए हैं। जिला मुख्यालय केलांग में करीब ढाई इंच ताजा बर्फबारी हुई है, जिसके चलते बर्फबारी के कारण यातायात बाधित हुआ है।
यह भी पढ़ें: #Himachal के इस जिला में शादियों- समारोहों में बिन बुलाए पहुंचेगी Police और प्रशासन, जाने क्यों…
उन्होंने कहा कि लंबे रूट की सभी बसें मनाली से चल रही हैं। जिला कुल्लू के ऊंचे क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक दर्जन बस रूटों पर परिवहन निगम की बस सेवा प्रभावित हुई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से सभी बस रूटों पर लोगों को यातायात के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। आरएम कुल्लू डीके नारंग ने बताया कि कुल्लू जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते एक दर्जन लोकल बस रूटों पर सभी बसें आधे रास्ते से लौट आई हैं। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन निगम की बसें चलाना मुश्किल है, ऐसे में परिवहन विभाग ने सभी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।