-
Advertisement
First Hand: मां-बाप निचली मंजिल में थे, बेटा ऊपरी मंजिल में जिंदा जलकर मर रहा था
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला (Mandi District), के उपमंडल सुंदरनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर एक आगजनी की घटना में 34 वर्षीय व्यक्ति की जलकर मौत (Burnt alive) हो गई है। आग लगने की यह घटना ग्राम पंचायत महादेव (Mahadev Gram Panchayat) की है। बताया जा रहा है रात को जब परिवार के सदस्य सो रहे थे तो उसी दौरान यह आगजनी की घटना पेश आई। हादसे का पता चलने के बाद पुलिस व एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार रात 10 बजे ग्राम पंचायत महादेव निवासी कर्म चंद और लता देवी घर की निचली मंजिल सो गए और उनका 34 वर्षीय बेटा राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar)ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया। लेकिन कुछ ही देर में घर में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में कर्मचंद व लता देवी घर से बाहर निकले। लेकिन उस समय तक घर में भयंकर आग लग चुकी थी।
ये भी पढ़ें: Himachal: तेज रफ्तार कार की चपेट में आए तीन लोग, एक की मृत्यु
घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत बीबीएमबी फायर बिग्रेड को सूचना दी। लेकिन जब तक मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड के कर्मी आग पर काबू पाते उस समय तक घर की ऊपरी मंजिल पर सो रहा राजेंद्र जिंदा जल चुका था। वहीं घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व बीएसएल पुलिस थाना को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों व एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा । पुलिस मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान (SDM Sundernagar Rahul Chauhan) ने बताया कि घटना में 34 वर्षीय राजेंद्र की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है और पीड़ित परिवार (Victim’s Family) की हर संभव मदद की जाएगी।