- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल (Himachal) के बिलासपुर (Bilaspur) जिला के घुमारवीं जल शक्ति विभाग के गोदाम में ब्लीचिंग पाउडर की सप्लाई लेकर पहुंचे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक (Truck) को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, जल शक्ति विभाग का करीब तीन लाख का ब्लीचिंग पाउडर भी आग की भेंट चढ़ गया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है। बता दें कि ट्रक चालक (Truck Driver) सुबह लगभग 11 बजे सप्लाई लेकर ग्वालथाई से घुमारवीं जल शक्ति विभाग के गोदाम में पहुंचा था। अभी ट्रक खड़ा करके चालक ढाले को खोल ही रहा था कि केबिन से आग की लपटें उठती हुईं देंखी। इसके बाद स्थानीय कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड (Fire Brigade) के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलने के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पर तब तक ट्रक काफी हद तक जल चुका था। आग इतनी तेजी से फैल गई कि चालक को ट्रक के कागजात निकालने तक का मौका नहीं मिल सका तथा वह भी जल कर राख हो चुके हैं।
ट्रक में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Vibhag) का ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder) भर कर लाया गया था, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये की थी। वह भी आग लगने के कारण खराब हो गया है। समय रहते फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो और भी बड़ा नुकसान हो सकता था। चालक पवन कुमार ने कहा कि अचानक धमाका हुआ तो देखा कि आग लगी हुई है, पर आग कैसे लगी यह पता नहीं है। घुमारवीं थाना पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा छानबीन की जा रही हैं। डीएसपी अनिल ठाकुर (DSP Anil Thakur) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रक में अचानक आग लगने से लगभग आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा छानबीन की जा रही हैं।
- Advertisement -