-
Advertisement
Hamirpur: ब्रह्मभोज का खाना खाने के बाद 37 लोग पहुंचे अस्पताल, डायरिया का हुए शिकार
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में ब्रह्मभोज खाने के बाद 37 लोग बीमार हो गए हैं। इन सभी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) और सीएचसी टौणी देवी में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। हालांकि गांव में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उपचार के लिए अस्पताल नहीं आएं हैं वो भी उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिला की ग्राम पंचायत सराहकड़ के कटियारा गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक महिला की मौत के दसवें दिन ब्रह्मभोज में खाना परोसा गया था। जिसे खाने के बाद रात को ही कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। शुक्रवार और शनिवार को भी लोगों की तबीयत बिगड़ी। कई लोग शुक्रवार रात को जबकि अधिकतर शनिवार तड़के मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और सीएचसी टौणी देवी इलाज के लिए पहुंचे।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में खाना है #Street_Food, अब घर पहुंचाएगा Swiggy
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने गांव का दौरा किया और लोगों को ओआरएस (ORS) और जिंक वितरित किए। गांव के युवक जीवन ने बताया कि जो लोग उस रस्म में शामिल हुए थे। वहीं, लोग बीमार हुए हैं। उनको उल्टी-दस्त और सिरदर्द की शिकायत है। पंचायत प्रधान दलजीत सिंह ने बताया कि दो एंबुलेंसों में बीमार लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और सिविल अस्पताल टौणी देवी में उपचार के लिए लाया गया है। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके अग्निहोत्री के अनुसार 13 मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज हमीरपुर जबकि 14 का उपचार सीएचसी टौणी देवी में चल रहा है। विभाग मामले की जांच भी कर रहा है।\
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…