-
Advertisement
ऊना में अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे शारीरिक शिक्षकों के 39 पद , डिटेल पढ़े
ऊना। जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के अनुबंध आधार पर बैच वाइज़ 39 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अनारक्षित वर्ग के 7 पद 31 दिसंबर 2000 बैच, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 2 पद 31दिसंबर 2001 बैच, एससी श्रेणी के 4 पद और तीन पद बैकलॉग से 31दिसंबर 2004 बैच, एससी वर्ग की बीपीएल श्रेणी का 1 पद और दो पद बैकलॉग से 31दिसंबर, 2005 बैच, एससी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में एक पद बैकलॉग से अब तक का बैच, ओबीसी वर्ग के 5 पद और 3 पद बैकलॉग से 31दिसंबर, 2005 बैच से, ओबीसी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में 4 पद बैकलॉग से 31दिसंबर,2008 बैच, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 1 पद बैकलॉग से अब तक का बैच से, एसटी वर्ग में एक पद और 3 पद बैकलॉग से 31दिसंबर, 2007 बैच तथा एसटी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में दो पद बैकलॉग से 31दिसंबर,2009 बैच से भरे जाएंगे। अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के शैक्षणिक योग्यता ओर आयु संबंधित जानकारी www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इच्छुक एवं योग्य प्रार्थी अपने पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपि अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में 5 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।
केंद्रीय विद्यालय सलोह में कक्षा दूसरी के लिए पंजीकरण 12 अप्रैल तक
केंद्रीय विद्यालय सलोह में कक्षा दूसरी में प्रवेशके लिए रिक्त सीटों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 12 अप्रैल तक किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय सलोह युद्धवीर सिंह ने बताया कि पंजीकरण फाॅर्म विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट https://santokhgarhsaloh.kvs.ac.inएवं दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group