-
Advertisement
हिमाचलः किसान ने फसल बचाने को बाड़ में छोड़ा था बिजली का करंट, 4 गौवंश की मौत
ऊना। जिला के गगरेट उपमंडल के तहत लोहारली गांव में व्यक्ति द्वारा खेत में बिजली के खंभे से तार में करंट छोड़ने से उसकी चपेट में आकर 4 गौवंश की मौत हो गई । पुलिस ने पंचायत प्रधान की शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत लोहारली के प्रधान ने पुलिस को शिकायत दी है कि गांव के एक व्यक्ति ने अपने खेतों में बिजली के खंभे से सीधी तार डालकर बाड़ बनाई हुई है, जिनकी चपेट में आकर अभी तक चार गौवंश की मौत हो चुकी है। दरअसल प्रधान जसवीर सिंह को गुरुवार शाम को किसी ने सूचना दी थी कि लोहारली खड्ड के किनारे एक गाय मरी हुई पड़ी है, जहां से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है । प्रधान ने जब खड्ड के पास जाकर देखा तो वहां एक गाय का शव सड़ गया था और साथ ही एक अन्य गाय का कंकाल था । थोड़ा आसपास और देखा तो पाया कि एक बैल और एक गाय वहीं आसपास पड़े थे। ग्राम पंचायत प्रधान ने गांववालों के साथ आसपास के क्षेत्र का मुआयना करना शुरू कर दिया । इस दौरान उन्होंने पाया कि एक खेत में आलू की फसल की बिजाई की गई है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: पंडोह डैम के पास झाड़ियों में मिला लापता व्यक्ति का शव, उच्च स्तरीय जांच की मांग
खेत के आसपास लोहे के खूंटे गढ़े हुए है जो कि आमतौर पर तार लगाने के लिए लगाए जाते है। खेत के पास ही एक बिजली का खंभा है, जहां पर बिजली के कनेक्शन करने के लिए एक तार भी लटक रही थी । ग्राम पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों ने पाया कि इन गौवंशों को इसी स्थान पर बिजली का करंट लगा है और ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर इन्हें खड्ड में फेंका गया है और ये एक बार नहीं बल्कि बार बार किया गया है ।मौके पर चार गौवंश मरे हुए मिले, जिनमें से दो के तो कंकाल बन चुके है । पुलिस व स्थानीय पंचायत ने मौके पर पहुंच कर मृत गौवंश को जेसीबी की मदद से दफनाया ।ग्राम पंचायत प्रधान ने थाना गगरेट में इस मामले को लेकर भूमि मालिक जोगिंदर सिंह पुत्र मंगत राम निवासी वार्ड नम्बर 7 गांव लोहारली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई । इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group