-
Advertisement

एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप को भारतीय टीम लेबनान रवाना, हिमाचल से चार खिलाड़ी शामिल
केलांग। लेबनान में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप (Asian Alpine Championship) के लिए सोमवार को दिल्ली से भारतीय टीम रवाना हुई। इस टीम में हिमाचल के भी चार खिलाड़ी शामिल हैं। हिमाचल की तरफ से इस बार संध्या, तनुजा, अभिषेक व निखिल सहित जम्मू कश्मीर के बसीम भट्ट व आयान तारिक लेबनान में प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। हिमाचल के यह खिलाड़ी कुल्लू (Kullu) जिला के मनाली के रहने वाले हैं। ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया और शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी देकर रवाना किया। बता दें कि 24 व 25 फरवरी को लेबनान में एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रिकेटर सुरेश रैना को दी विदाई, शेयर की भावुक वीडियो
टीम के साथ हिमाचल प्रदेश शीत कालीन संघ के उपाध्यक्ष जगदीश लाल भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष ठाकुर व शांति देवी टीम कोच के रुप मे भाग लेने टीम के साथ लेबनान रवाना हुए। इस बार चार हिमाचली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा के जौहर दिखाने का मौका मिला है। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन (Himachal Pradesh Winter Games Association) के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन को हिमाचल सरकार से मान्यता मिल गई है। स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सेक्रेटरी जनरल रूप चंद नेगी ने कहा कि स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने के बेहतर प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि देश के होनहार शीत कालीन खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण देकर ओलंपिक के लिए तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि 24 व 25 फरवरी को लेबनान (Lebanon) में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम आज दिल्ली से लेबनान के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारत, जापान, कोरियाए चीन, पाकिस्तान, किरकिस्तान, मंगोलिया, कजाकिस्तान, थाईलेंड, सिंगापुर के 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…