-
Advertisement
हिमाचल: कुल्लू में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी; तीन महिलाओं सहित 4 लोग थे सवार
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) हुआ है। हादसे में एक अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा भुंतर (Bhunter) में गड़सा के पास हुआ। हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हुए हैंए जिन्हें राहगीरों ने अपने वाहनों में अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 2 महिलाओं को सीधे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जबकि चालक और एक अन्य महिला को पहले तेगूबेहड अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:हिमाचल: सेल्फी लेते मारकंडा नदी में गिरा 19 वर्षीय युवक गई जान
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद तीन महिलाएं एक कार में सवार होकर भुंतर की तरफ आ रही थीं। इसी दौरान गड़सा के पास चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार (Car) सीधे खाई में जा गिरी। गाड़ी को गिरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों (Injured) को अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल लोगों की पहचान वाहन चालक 31 वर्षीय सोनू, 21 वर्षीय कुब्जा देवी, 37 वर्षीय मीरा देवी, कृष्णा देवी के रूप में हुई।