-
Advertisement
ब्रेकिंगः हिमाचल में कार हादसाः सेना के जवान सहित 4 युवकों की मौत
साक्षी/ नेरवा। हिमाचल में होली के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक जवान, दो छात्रों सहित चार की मौत हो गई। हादसा शिमला जिला के चौपाल उममंडल के नेरवा में हुआ है। पुलिस ने सभी शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
कनाल कैंची के पास में कार खाई में जा गिरी
जानकारी के अनुसार। नेरवा बाजार से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर दलटानाला (कैदी) के कनाल कैंची में एक ऑल्टो (HP-08B-1998) दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। कार में 5 लोग सवार थे। गाड़ी भरटौं कैदी से नेरवा की ओर आ रही थी। रास्ते में कनाल कैंची के पास में कार लगभग 150-200 मीटर नीचे जा गिरी है ।
इस गाड़ी सवार दुर्घटना ग्रस्त में तीन युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। एक युवक गंभीर घायल है। इनकी पहचान भारतीय सेना के जवान लक्की( 23) पुत्र नारायण सिंह ठाकुर निवासी गांव कनाहल डाकघर केदी तहसील नेरवा, अक्षय( 23) पुत्र ओमप्रकाश नानटा गांव भरटंअ डाकघर बिजमल तहसील नेरूवा, कालेज के छात्र आशीष (आशू) पुत्र अमर सिंह शर्मा गांव शिरण डाकघर पबाहन तहसील नेरवा, वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला नेरवा के छात्र रितिक(18) पुत्र संतराम शर्मा गांव व डाकघर पबाहन तहसील नेरूवा जिला शिमला के रूप में की गई है ।
चारों मृतक युवकों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है । पुलिस थाना प्रभारी नेरवा मौका पर मौजूद है ।डीएसपी चौपाल राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group