-
Advertisement
#Una: वोल्टेज बढ़ने से जले बिजली मीटर, मौके पर पहुंचे SDO पर बरसे लोग
ऊना। विकास खंड ऊना (Una) के तहत ग्राम पंचायत चरतगढ़ में गुरुवार को बिजली का वोल्टेज बढ़ने से करीब 40 बिजली के मीटर (Electricity Meter) जल गए। इसके अलावा घरों के लगे बिजली के उपकरण भी खराब हो गए, जिसके चलते लाखो रुपये का नुकसान हुआ है। घरों के बिजली उपकरण खराब होने से ग्रामीणों में खासा रोष है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ (SDO) को ग्रामीणों के गुस्सा का शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग घरों में बिजली सुचारू करने के साथ-साथ खराब हुए उपकरण की भरपाई करे अन्यथा मजबूरन डीसी ऊना के दरबार जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: #FarmersProtest : गड़बड़ी की आशंका के चलते विदेशी फोन कॉल्स पर रखी जा रही निगरानी
ग्रामीणों में पूर्व प्रधान आरती शर्मा, वार्ड सदस्य मोनिका, रत्न चंद ऐरी, ओमनाथ, सुनिल कुमार ऐरी, विजय कुमार, हरिपाल, मदन लाल, जतिंद्र कुमार, विनय कुमार, राजपाल, कार्तिक ऐरी, वरूण कुमारी, अश्वनी कुमार, सुदेश कुमारी, सुमन, शुभलत्ता, सरला देवी, मीरा कुमारी, विशन दास, अश्वनी कुमार, सतीश कुमार, रक्षा देवी व सुरेश कुमार सहित अन्यों का कहना है कि आज दोपहर को अचानक बिजली का वोल्टेज (Voltage) बढ़ने से मीटर जल गए। इसके अलावा घरों में लगे एलईडी, पंखे, मोबाइल फोन, लैपटॉप, गीजर, इनवर्टर, घास काटने की मशीन, बल्ब, फ्रीज, घरों की वायरिंग सहित अन्य बिजली के उपकरण खराब हो गए हैं, जिसके चलते लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर डीसी ऊना से भी मुलाकात की जाएगी।
क्या कहते हैं एसडीओ
बिजली विभाग के एसडीओ राकेश कौशल का कहना है कि सूचना मिलने के बाद मौके का दौरा किया गया था। ग्रामीणों की बात को भी ध्यानपूर्वक सुना गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव में बिजली को सुचारू किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group