-
Advertisement
#Himachal में अब तक 49 हजार ने जीती कोरोना से जंग, 4143 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) से ठीक होने वालों का आंकड़ा 49 हजार पहुंच गया है। वहीं, रिकवरी रेट 90.60 फीसदी है। प्रदेश में आज अब तक 25 नए मामले आए हैं। 226 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। अब तक तीन की जान गई है। शिमला (Shimla) में दो व बिलासपुर में एक ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 54083 पहुंच गया है। अभी 4143 एक्टिव केस हैं। अब तक 49,000 लोग रिकवर होने में कामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़ें: #London से लौटा फ्रांस का नागरिक #Coronavirus के नए वेरिएंट का शिकार, पहले केस की पुष्टि
आज किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में 10, शिमला में आठ व हमीरपुर में सात मामले आए हैं। शिमला के 80, हमीरपुर के 47, चंबा के 33, सोलन के 21, सिरमौर के 15, बिलासपुर के 14, ऊना के 13, किन्नौर के दो व लाहुल स्पीति (Lahaul spiti) का एक पॉजिटिव ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: महीने में दो बार होता है Virus म्यूटेट, Dr Guleria बोले – नहीं है घबराने की जरूरत
किस जिला में अब तक कितनों की गई जान, कितने रिकवर
शिमला में 246, कांगड़ा में 180, मंडी में 115, कुल्लू में 82, सोलन में 66, चंबा में 49, हमीरपुर में 43, ऊना में 34, सिरमौर में 27, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 व लाहुल स्पीति में 11 की मृत्यु हुई है। शिमला के 9048, मंडी के 8414, कांगड़ा के 6631, सोलन के 5399, कुल्लू में 4046, सिरमौर के 2940, चंबा के 2572, बिलासपुर के 2558, हमीरपुर के 2501, ऊना के 2489, किन्नौर के 1217 व लाहुल स्पीति के 1186 ठीक अब तक ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन से लैंड करते ही पांच #Corona संक्रमित एयरपोर्ट से रफूचक्कर,संपर्क वालों की पहचान करना कठिन
कोरोना के एक्टिव केस और कुल मामले
मंडी में 930, सोलन में 791, कांगड़ा में 712, शिमला में 570, बिलासपुर में 209, हमीरपुर में 201, कुल्लू में 198, चंबा में 151, सिरमौर में 155, ऊना में 137, किन्नौर में 65 व लाहुल स्पीति में 24 एक्टिव केस हैं। वहीं, शिमला में 9902, मंडी में 9459, कांगड़ा में 7525, सोलन में 6256, कुल्लू में 4328, सिरमौर में 3122, बिलासपुर में 2792, चंबा में 2775, हमीरपुर में 2746, ऊना में 2660, किन्नौर में 1298 व लाहुल स्पीति में 1220 कुल मामले हैं।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें…

