-
Advertisement
हिमाचल: 24 घंटों में 5113 वाहनों ने आर-पार की अटल टनल, रोहतांग दर्रा बंद होने से बढ़ा बोझ
मनाली। हिमाचल के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी (Snowfall) के चलते विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) सैलानियों के लिए बंद हो गया है। जिससे कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों को अब बर्फ के दीदार नहीं हो रहे हैं। बर्फ की हसरत पाले हिमाचल आ रहे इन सैलानियों के लिए अब अटल टनल संजीवनी बनी है। यह पर्यटक (Tourist) अटल टनल होकर कोकसर पहुंच रहे हैं और बर्फ के दीदार कर रहे हैं। रोहतांग दर्रा बंद होने से पर्यटकों का सारा बोझ अटल टनल पर पड़ गया है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे के बीच 5113 वाहनों ने अटल टनल को आर पार किया। लाहुल स्पीति पुलिस की माने तो 24 घंटे के भीतर अटल टनल से 5113 वाहन आर पार हुए हैं। मनाली (Manali) की ओर से हिमाचल के 1649 व अन्य राज्यों के 999 वाहनों ने दस्तक दी। जबकि प्रदेश के 1543 और अन्य राज्यों के 922 वाहनों ने लाहुल की ओर से अटल टनल पार कर मनाली का रुख किया। पुलिस के अनुसार 2648 वाहन मनाली से आए जबकि 2465 वाहन लाहुल से मनाली लौट गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बीजेपी एक्सटेंडेड कोर ग्रुप की बैठक शुरू, अविनाश राय खन्ना बोले- इन मुद्दों पर होगा मंथन
वहीं, हिम आंचल टैक्सी आपरेटर यूनियन मनाली के अध्यक्ष पूर्ण चंद पोहलु व महासचिव संदीप कुमार ने कहा कुल्लू मनाली आ रहे पर्यटकों को बर्फ के दीदार नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा रोहतांग जाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस कारण पर्यटक बर्फ के दीदार से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा ताजा बर्फ़बारी ही अब सभी को राहत देगी। सभी को ताजा बर्फबारी का इंतजार है। एसपी लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) मानव वर्मा ने बताया कि 24 घंटे के भीतर मनाली की ओर से 2648, जबकि लाहुल की ओर से 2565 वाहनों ने टनल को पार किया। उन्होंने बताया कि कुल 5113 वाहन टनल के आर पार हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page