-
Advertisement
600 जवान भेजे गए #Uttarakhand, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-हरसंभव मदद करेंगे
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) जिला में ग्लेशियर (Glacier) टूटने से भारी तबाही हुई है। ग्लेशियर टूटने के कारण बांध टूटा जिससे बाढ़ आ गई। बताया जा रहा है कि अभी 150 लोग लापता (Missing People) हैं। मदद और बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट (Arilift) करने के लिए वायु सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली में हुई भारी तबाही के बाद स्थिति से निपटने के लिए सेना के 600 जवानों को रवाना किया गया है। इसके अलावा वायुसेना (Air Force) को अभी अलर्ट पर रखा गया ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सके।
यह भी पढ़ें: #Uttarakhand चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, ऋषि गंगा प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 150 लोग लापता
NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहाँ की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं। https://t.co/BVFZJiHiWY
— Amit Shah (@AmitShah) February 7, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस कठिन समय में मोदी सरकार उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। NDRF, ITBP और SDRF की टीमें वहां पहुंच गई हैं, वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। देवभूमि में जानमाल का नुकसान कम से कम हो और वहां की स्थिति यथाशीघ्र सामान्य हो यह हमारी प्राथमिकता है।
इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के संबंध में मैंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, DG ITBP व DG NDRF से बात की है। सभी संबंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी। NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहाँ की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं।