-
Advertisement
फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में 640 नए मामले; केरल में एक और की मौत
पंकज/नई दिल्ली। देशभर में कोरोना (Corona) ने रफ्तार पकड़ ली है। अब मास्क का दौर शुरू होने वाला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को देश में कोरोना के 640 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीज बढ़कर 2997 हो गए हैं। वहीं केरल (Kerala) में कोरोना से एक और मरीज की मौत (Death) हो गई है। आपको बता दें कि गुरुवार को केरल में 3, पंजाब में 1 और कर्नाटक में 2 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।
केरल में 24 घंटों में 265 नए कोविड केस
कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर केरल में सबसे अधिक चिंता बनी हुई है। राज्य में लगातार दो दिनों में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। केरल में हाल ही में कोरोना के नए सब वेरिएंट के बारे में पता चला था, इसकी वजह से पड़ोसी राज्यों की सरकारें भी अलर्ट मोड (Alert Mode) पर हैं। गुरुवार को देशभर में कोरोना के 358 नए सक्रिय मामले सामने आए थे। इनमें से 300 मामले अकेले केरल राज्य में मिले थे। गुरुवार को देशभर में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2669 थे, जो शुक्रवार को बढ़कर 2997 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में केरल में 265 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 2606 हो गए हैं। वहीं कर्नाटक में 13 मामले बढ़कर कुल मामले 105 हो गए हैं।
यह भी पढ़े:कोरोना फिर लगा डराने,24 घंटे में 614 नए केस,तीन की मौत
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले (Cases of Corona) तेजी से बढ़ रहें हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8 नए सक्रिय मामले मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 53 हो गए हैं। गुजरात में 32, गोवा में 16, तमिलनाडु में 104, तेलंगाना में 19 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। हालांकि राज्य सरकार का मानना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है स्वास्थ्य सेवाएं हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा
पूरे देश की बात करें तो कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 4,50,07,212 हो गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,33,328 है। यह आंकड़ा शुक्रवार सुबह 8 बजे तक का है। कोरोना को मात (Beat Corona) देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,44,70,887 है और रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 220.67 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। केंद्र सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वह मास्क लगाना शुरू कर दें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करें। कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर इससे बचने के लिए जो हिदायतें लागू हुई थी उनका पालन करना बेहद जरूरी हो गया है।