-
Advertisement
65 साल की बुजुर्ग महिला के पास मिला 25 ग्राम चिट्टा और 25,500 रुपए नकद
ऊना। हिमाचल पुलिस और पंजाब पुलिस (Himachal Police and Punjab Police) ने मिलकर एक 65 साल की बुजुर्ग को नशे की खेप के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इस महिला पर पहले भी नशा तस्करी के करीब 17 मामले दर्ज हैं। पुलिस को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी। उसी के आधार पर उसे पकड़ा है। उसके पास करीब 25 ग्राम चिट्टा और 25,500 रुपए की नकदी बरामद हुई। उक्त महिला की पहचान छिंदो पत्नी गुलजार (chhindo wife gulzar) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला गढ़शंकर (Garhshankar) तहसील के डेनोवाल खुर्द गांव की निवासी है।
यह भी पढ़ें:आबकारी विभाग ने क्रशर फर्म पर ठोका 3.66 करोड़ का जुर्माना
दरअसल पुलिस द्वारा एक दिन पहले ही हरोली उपमंडल के दुलैहड़ निवासी दो व्यक्तियों को 4.21 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था। पूछताछ में इन दोनों व्यक्तियों ने इस महिला के बारे में पुलिस को सूचना दी। इसी सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस और हिमाचल पुलिस ने इस नशा तस्कर वृद्ध महिला को दबोचा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group