-
Advertisement
बारालाचा दर्रा में भी ताजा बर्फबारी में फंसे 67 वाहनों को सुरक्षित निकाला
केलांग। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) के ग्राम्फू लोसर मार्ग डोरनी नाला के पास बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव बढ़ने व पत्थर सड़क पर गिरने से ग्राम्फू-लोसर सड़क मार्ग दोपहर बाद करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) की ओर से इस सड़क मार्ग को हल्के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया। इस दौरान बर्फबारी (Snowfall) में फंसे हुए 67 वाहनों को निकाला गया। वहीं एसपी लाहुलस्पीति मानव वर्मा (SP Lahulspiti Manav Verma) ने कहा कि खराब मौसम के मद्देनजर ग्राम्फू-काजा सड़क मार्ग (Gramphu-Kaza Road) पर हल्के वाहनों की भी रात के समय आवाजाही न करने की सलाह दी जाती है। इसके अतिरिक्त बारालाचा दर्रा में भी ताजा हिमपात होने से दारचा-लेह सड़क मार्ग बाधित रहा। देर शाम तक इस मार्ग में फंसे 46 ट्रक व 25 हल्के वाहन बारालाचा दर्रा पार कर सरचु पहुंच पाए थे जबकि पांच हल्के वाहन दारचा पहुंच सके हैं।
यह भी पढ़ें:रोहतांग और बारालाचा में बर्फबारी, कुल्लू में झमाझम बारिश, जानिए कहां कैसा रहा मौसम
बचाव कार्य हेतु पुलिस बचाव दल रवाना है। दारचा.लेह मार्ग पर खराब मौसम व बारालाचा में बर्फबारी के मद्देनजर फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद है। दारचा.शिंकुला.कारगिल सड़क मार्ग में भी शिंकुला दर्रा में ताजा हिमपात व हिमपात से बढ़ी फिसलन के चलते वाहनों की आवाजाही बंद है। मौसम की स्थिति में सुधार के उपरांत सड़क मार्ग की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत वाहनों की आवाजाही बहाल की जा सकेगी। आपातकालीन स्थिति में या कोई संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला आपदा नियंत्रण कक्ष या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर पर संपर्क करें। उन्होंने कहा जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 94594-61355 और जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष 89880-92298 पर किसी भी आपदा के लिए संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group