-
Advertisement

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 7 और लोग गिरफ्तार, अब तक 13 अरेस्ट
Last Updated on May 8, 2022 by Vishal Rana
शिमला। हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) में रविवार को 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तार (Arrest) हो चुकी है। इसके अलावा पुलिस ने हमीरपुर जिला से भी तीन लोगों जिसमें एक बाप और बेटा और एक अन्य को शामिल है को हिरासत में लिया है। वहीं मंडी में रविवार को पुलिस ने 50 के करीब अभ्यर्थियों से पूछताछ की है। जबकि ऊना में छह अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों के अलावा चंबा के भी एक अभ्यर्थी से पुलिस ने रविवार को पूछताछ की है। इससे पहले जिला ऊना (Una) में शनिवार को भी पुलिस ने करीब एक दर्जन अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: चारों आरोपी 11 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजे
पुलिस द्वारा गठित टीम अब तक 13 लोगों को इस मामले में पकड़ चुकी है। इसके अलावा प्रदेश भर में दर्जनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों में मनी चौधरी पुत्र बीरवल सिंह निवासी खटियाड़ तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा, गौरव पुत्र विजय कुमार गांव व डाकघर भडियाड़ा, मुनीष कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी देवभराड़ी सुल्याली, नूरपुर जिला कांगड़ा, कांगड़ा, अशोक कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी पास्सू, कांगड़ा, विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी गांव देवभराड़ी सुल्याली, नूरपुर जिला कांगड़ा, पवन कुमार पुत्र लाल चंद निवासी देवभराड़ी सुल्याली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा और नितेश कुमार पुत्र राम सिंह निवासी स्थाना, फतेहपुर जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि प्रदेश सीआईडी ने थाना भराड़ी शिमला (Shimla) में तीन लोगों के खिलाफ धारा 420 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले पुलिस ने जिला कांगड़ा के गगल थाने में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उधर, मंडी में रविवार को 50 अभ्यर्थियों से पूछताछ की गई। इनमें मामा-भांजा दो अभ्यर्थियों के 90 में से 74-74 अंक आए हें।