- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में धीरे धीरे कोरोना (Corona) का कहर कम होने लगा है। वहीं, हिमाचल में एक्टिव केस (Active Case) की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में अब एक हजार से भी कम एक्टिव केस बचे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण (Corona infection) से मरने वालों की बात करें तो आज काफी राहत भरी खबर है। हिमाचल में आज किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है। आज यानी मंगलवार रात 9 बजे की स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 75 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जबकि आज 139 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं आज कोरोना के चलते एक भी मौत नहीं हुई है। इन मामलों के साथ ही हिमाचल (Himachal) में कोरोना का कुल आंकड़ा 56596 पहुंच गया है। जबकि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 810 पहुंच गई है। हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 949 है। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 54824 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
आज हिमाचल में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा केस शिमला जिला से सामने आए हैं। आज शिमला में 32 कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कांगड़ा में 12, ऊना में 10, सोलन में 7, सिरमौर में 6, मंडी में 4, बिलासपुर में 2 और हमीरपुर में 2 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही हिमाचल में ठीक होने वालों का आंकड़ा 139 है। जिसमें सबसे ज्यादा कांगड़ा में 35, मंडी में 25, शिमला में 22, चंबा में 13, बिलासपुर में 8, किन्नौर में 8, कुल्लू में 9, सिरमौर 6, सोलन 7 और ऊना 2 मामले सामने आए हैं।
- Advertisement -