-
Advertisement
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 81 सेंटरों में 75,803 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा
शिमला। प्रदेश भर में रविवार को हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Himachal Police Constable Recruitment) की लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया गया। प्रदेश भर में बनाए 81 सेंटरों में 75,803 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा दी। जिसमें पुरुष वर्ग में 60,454 अभ्यर्थी, जबकि 14,653 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं 696 चालक के लिए पुरुष अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रदेश भर में लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और कहीं पर भी किसी तरह का कोई बवाल नहीं हुआ। परीक्षा दोपहर 12 से एक बजे तक आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के लिए पुलिस विभाग (Police Department) ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। सभी सेंटरों में सीसीटीवी व ड्रोन से नजर रखी जा रही थी।
यह भी पढ़ें:Himachal Police Written Exam: अभ्यर्थी के पास अनुचित चीज मिलने पर परीक्षा हाल से ही हो जाएगा आउट
बता दें कि हिमाचल पुलिस में 1,334 कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। इनमें 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल के पद हैं। साथ ही 91 पद कांस्टेबल चालक के हैं। इसके लिए 3 मार्च तक फिजिकल टेस्ट आयोजित किए। फिजिकल टेस्ट में 75,803 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए सफल रहे थे। इसमें पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) के पदों के लिए 60,454, महिला में 14,653 और कांस्टेबल चालक के लिए 696 ने क्वालीफाई किया था। फिजिकल टेस्ट के बाद आज लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा कड़ी निगरानी में ली गई।
परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए गए थे। आज हुई लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्रों में बुलाया गया था। सेंटर के बाहर पूरी तरह से जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में एंट्री दी गई। लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एक पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) कार्ड बोर्ड, नीला या काला पेन लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित किया गया था। इसके अलावा किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हाल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, कैलकुलेटर, घड़ी और बैग ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।