-
Advertisement
यूक्रेन की आर्मी ज्वाइन करने पहुंच गया 80 साल का बुजुर्ग, लोग कर रहे जज्बे को सलाम
रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच छिड़ी जंग तीसरे दिन में पहुंच गई है। रूसी सेना (Russian army) से मुकाबला करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने नागरिकों से भी जंग में उतरने की अपील की है। रूसी सेना राजधानी कीव (capital Kiev) में जा पहुंची है। यूक्रेन की सेना में शामिल होने की नागरिकों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पिछले दिनों जंग में जा रहे पिता और बेटी का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था। इसी कड़ी में 80 साल के बुजुर्ग की तस्वीरें सामने आ रही है। जो अपने देश की रक्षा के लिए यूक्रेन की आर्मी (Army)को ज्वाइन करना चाहते हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किया था आह्वान
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि जो नागरिक रूस से मुकाबले के लिए आगे आना चाहते हैं, उन्हें सरकार हथियार और प्रशिक्षण मुहैया कराएगी। 80 साल के बुजुर्ग की आई यह तस्वीर भी इसी कड़ी का हिस्सा है।
Someone posted a photo of this 80-year-old who showed up to join the army, carrying with him a small case with 2 t-shirts, a pair of extra pants, a toothbrush and a few sandwiches for lunch. He said he was doing it for his grandkids. pic.twitter.com/bemD24h6Ae
— Kateryna Yushchenko 🌻 🇺🇦 (@KatyaYushchenko) February 24, 2022
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुई फोटो और जानकारी के अनुसार, रूस के खिलाफ लड़ाई के लिए 80 साल के बुजुर्ग आर्मी ज्वाइन करने की इच्छा रखते हैं। उनकी इस फोटो को @KatyaYushchenko नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है। फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे वो मुस्कुराते हुए सैनिकों से मिल रहे हैं। उनके इस जज्बे पर पूरा इंटरनेट फिदा है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर बोले, यूक्रेन से आने वालों को घर तक फ्री में पहुंचाएगी हिमाचल सरकार
लोग कर रहे जज्बे को सलाम
80 साल के बुजुर्ग की इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, किसी ने इस 80 वर्षीय बुजुर्ग की एक तस्वीर पोस्ट की, जो सेना में शामिल होने के इच्छुक हैं। उसके साथ 2 टीशर्ट, पैंट की एक एक्सट्रा जोड़ी, एक टूथब्रश और लंच के लिए कुछ सैंडविच के साथ एक छोटा सा बैग था। उन्होंने कहा कि वह अपने पोते-पोतियों के लिए ऐसा कर रहे थे। इस फोटो के सामने आते ही कई लोग इमोशनल हो रहे हैं तो कई लोग बुजुर्ग शख्स को सलाम कर रहे हैं।