- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी से आज फिर तीन लोगों की मौत हुई है। आज यानी शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 82 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज 97 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक प्रदेश में दो लाख 26 हजार 941 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 22 हजार 287 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 3828 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं मौजूदा समय में प्रदेश में 809 लोग कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का इलाज करवा रहे हैं।
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही ऊना में 12, हमीरपुर में 11, सोलन में 10, शिमला में 7, चंबा में 5, मंडी मंे 4 और बिलासपुर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में हमीरपुर से 31, कांगड़ा से 25, ऊना से 14, शिमला से 12, बिलासपुर से 9, सोलन से 3, चंबा से एक, कुल्लू से एक और मंडी से भी एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।
इसी तरह से आज स्वास्थ्य विभाग ने 5772 लोगों के कोरोना सैंपल जांच को लिए थे। जिसमें से 76 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 5679 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जबकि 17 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हमीरपुर। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें अब शादी समारोहों में जाकर भी वैक्सीनेशन करेंगी। वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए हमीरपुर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने यह प्लान तैयार किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में दूसरी डोज से छूटे सभी लोगों को कवर करने के लिए रविवार को विशेष टीकाकरण दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए विशेष रूप से 200 के लगभग मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को टीके लगाएंगी।
- Advertisement -