- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल के जिला कांगड़ा (Kangra) में इन दिनों ट्रक चोर गिरोह (Thief Gang) सक्रिय होता जा रहा है। हिमाचल में सड़कों पर खड़े ट्रक चोरी होने शुरू हो गए हैं। जिला कांगड़ा में अलग अलग जगह से 4 एलपी ट्रक चोरी हो चुके हैं। एक ट्रक की कीमत करीब 30 लाख है। अब ऐसे में ट्रक मालिकों के लिए मुश्किलें और चिंताएं बढ़ गई हैं। चोरी हुए ट्रक के मालिकों का कहना है कि उनके ट्रक चालकों ने अपने घरों के बाहर देर रात पार्क किये, लेकिन सुबह देखा तो ट्रक गायब पाए गए। जिसकी शिकायत (Complaint) पुलिस में भी दर्ज करवाई गई है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया गया है। अब हिमाचल से जाने वाली गाड़ियों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही चालकों (Driver) की आईडी की भी जांच की जा रही है। हालांकि लोगों के मन में सवाल यह है कि चोरी की यह मामले पिछले एक माह से सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। पुलिस अभी तक किसी अपराधी तक क्यों नही पहुंच पाई है।
हिमाचल के कांगड़ा जिला में इस ट्रक चोर गिरोह ने तीन ट्रकों को चोरी कर लिया। इसी बीच जब उन्होंने चौथा ट्रक चुराया (Truck Stolen) और उसे ले जा रहे थे तो यह ट्रक बीच रास्ते खराब हो गया, जिसके चलते चोर सामान से भरे ट्रक को बीच रास्ते छोड़ कर फरार हो गए।
एसपी कांगड़ा खुशहाल सिंह ने बताया कि जिला कांगड़ा में ट्रक चोरी होने की शिकायतें आ रही हैं, पुलिस जांच में जुटी है। बॉर्डर एरिया पर अलर्ट (Alert) जारी किया गया है, अब हर जाने वाली गाड़ी को भी चैक किया जा रहा है, जल्द ही पुलिस ट्रक चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।
- Advertisement -