-
Advertisement
EX-Husband की शादी के बाद अब मलाइका भी दूसरी शादी के मूड में ! खुद किया ऐलान
नेशनल डेस्क। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Actor Arbaaz Khan) ने दूसरी शादी रचाई है। इस बीच अरबाज और उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की पसर्नल लाइफ काफी चर्चा में हैं। वहीं, अब अरबाज की शादी के बाद मलाइका भी दोबारा शादी (Marrige) करने के मूड में हैं। दरअसल, इस बात का हिंट मलाइका ने खुद रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में दिया है। मलाइका इन दिनों रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में जज की भूमिका निभा रहीं हैं। हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें फराह खान मलाइका से पूछती हैं,” ‘2024 में, क्या आप सिंगल पेरेंट कम एक्ट्रेस से डबल पेरेंट कम एक्ट्रेस बन जाएंगी?’ इस सवाल के जवाब में मलाइका कहती हैं “मुझे फिर से किसी को गोद में लेना पड़ेगा?
Malaika ne diya ek bahot hi important sawal ka jawab! 🥳
Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa, Sat-Sun, raat 9:30 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par. #MalaikaArora @TheFarahKhan @ArshadWarsi @GAUAHAR_KHAN @rithvik_RD#JhalakDikhhlaJaaOnSonyTV pic.twitter.com/HwVokYD5Tf
— sonytv (@SonyTV) December 28, 2023
‘अगर कोई है तो मैं 100 प्रतिशत शादी करूंगी.’
इस बात पर पर शो की होस्ट गौहर खान कहती हैं, ‘इसका मतलब है, क्या आप शादी करने जा रहे हैं?’ इस पर मलाइका हंसती हुई कहती हैं कि ‘अगर कोई है तो मैं 100 प्रतिशत शादी करूंगी.’। मलाइका ने कहा, ‘जब मैं कहती हूं कोई है, मतलब कोई पूछे शादी के लिए, मैं कर लूंगी.’ मलाइका ने अपनी इन बातों से हिंट दे ही दिया है कि वे भी शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मलाइका की बातों के बाद एक बार फिर उनकी और अर्जुन कपूर की चर्चाएं जोरों पर हैं।
आपको बता दें कि एक्टर अरबाज के साथ अनबन के बाद मलाइका की जिंदगी में अर्जुन कपूर की एंट्री हुई थीं। दोनों कई समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।