-
Advertisement
9 HAS और 3 तहसीलदारों को अतिरिक्त कार्यभार, SDM देहरा को ज्वालामुखी का जिम्मा
शिमला। जयराम सरकार ने नौ एचएएस (HAS) और तीन तहसीलदारों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एचएएस डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, अरुण कुमार, जीवन नेगी, अंकुश शर्मा, संजय कुमार, अनिल कुमार शर्मा, नरेश कुमार, सुभाष गौतम, प्रदीप कुमार, डॉ. भुवन शर्मा, संजीत सिंह व देवी चंद के जरूरी विभागीय ट्रेनिंग पर जाने के चलते ऐसा किया गया है। इस बाबत आज अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। यह आदेश पांच अक्टूबर से प्रभावी होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल तकनीकी विवि ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन तिथि, अब यह होगी Last Date
एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर इंडस्ट्री विभाग सुनीता कप्टा को एडिशनल डायरेक्टर इंडस्ट्री का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। असिस्टेंट कमिश्नर (लीव रिजर्व) टू डीसी कांगड़ा संदीप सूद सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। लोक सेवा आयोग की संयुक्त सचिव एकता कप्टा के पास जीएम एचपीएमसी का अतिरिक्त कार्यभार होगा। एसडीएम (SDM) बल्ह एट नेरचौक मंडी डॉ. आशीष शर्मा एडिशनल डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। एसडीएम देहरा धनबीर सिंह के पास एसडीएम ज्वालामुखी का अतिरिक्त कार्यभार होगा। एडिशनल डायरेक्टर पंचायती राज विभाग सुरिंद्र मालटू एडिशनल डायरेक्टर ग्रामीण विकास को भी कार्यभार संभालेंगे। असिस्टेंट कमिश्नर टू डिवीजनल कमिश्नर मंडी कुलदीप चंद पटियाल अब असिस्टेंट कमिश्नर टू डीसी मंडी का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा अमर नेगी के पास आरटीओ मंडी का अतिरिक्त कार्यभार होगा। असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ (BDO) काजा महेंद्र प्रताप सिंह के पास एसडीएम काजा का अतिरिक्त कार्यभार होगा। तहसीलदार नूरपुर कांगड़ा एसडीएम नूरपुर, तहसीलदार श्रीनैना देवी बिलासपुर एसडीएम श्री नैना देवी व तहसील बड़सर हमीरपुर एसडीएम बड़सर का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page