-
Advertisement
Himachal में अभी तक कोरोना संक्रमण के 93 मामले, 1990 मामले एक्टिव
हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना( Corona) के अभी तक 93 मामले सामने आ चुके हैं। इन में चंबा में 39, बिलासपुर में 12, शिमला 19 , मंडी में10, सिरमौर में 5 ,सोलन से चार, कुल्लू में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7111 तक पहुंच गई है। 1990 मामले एक्टिव है और 54 संक्रमितों की मौत हुई है। अभी तक 5021लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।
यह भी पढ़ें: Nerchowk Medical College में हुई Corona Positive की हड्डी की सफल सर्जरी
जिला चंबा में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 249 सैंपल की जांच की, जिसमें 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। भरमौर क्षेत्र के होली में निर्माणाधीन एक प्रोजेक्ट में 20 कामगार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो पिछले दिनों संक्रमित पाए गए कामगार के संपर्क में आए थे। इसके अलावा पुखरी ब्लॉक के देहरा गांव में 32 वर्षीय युवक, 53 वर्षीय महिला तथा 54 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चंबा शहर के बनगोटु मोहल्ला में कोरोना के आठ मामले सामने आए हैं। इसमें 50 वर्षीय व्यक्ति, 77 वर्षीय बुजुर्ग, 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 14 तथा 10 वर्षीय बच्चे, 36 तथा 29 वर्षीय महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हरदासपुर में 44, 48 तथा 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जुलाहकड़ी में भी 4 वर्षीय बच्चे समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, इनमें 13 वर्षीय किशोरी, 42 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय किशोर, 4 साल का बच्चा तथा 43 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
यह भी पढ़ें: #Haryana: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा Coronavirus से संक्रमित हुए
जिला कुल्लू में रविवार को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। यह सभी जिला कुल्लू के निरमंड क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें सेना में कार्यरत एक 31 वर्षीय युवक 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश से घर पहुंचा था और मिलिट्री कैंप में क्वारंटाइन था। दूसरा 37 वर्षीय व्यक्ति भी सेना में कार्यरत हैं और सैन्य प में क्वारंटाइन था। दो महिलाएं भी संक्रमित पाई गई हैं, जिनकी आयु क्रमशः 18 व 43 वर्ष है और दोनों महिलाएं संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आने के कारण संक्रमण की चपेट में आई हैं। दोनों महिलाएं होम क्वारंटाइन थीं।जिला मंडी में 10 लोग कोरेाना संक्रमित पाए गए हैं। जोनल अस्पताल मंडी का लैब तकनीशियन और पुलिस विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी संक्रमित पाया गया है। बिहार से बल्ह पहुंचे छह मजदूरों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। गुम्मा में 33 साल की महिला और 28 साल का युवक भी कोरोना की चपेट में आया है।बिलासपुर जिले में दो पुलिस जवानों व तीन वर्षीय बच्चे सहित 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शिमला के रोहड़ू में 12 मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी यूपी से आए हैं।