-
Advertisement
HPSSC: पब्लिसिटी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आउट, यहां जानें किसका हुआ चयन
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने निदेशक सूचना और जन संपर्क विभाग शिमला में पब्लिसिटी असिस्टेंट (Publicity assistant) ग्रेड-एक के चौदह पदों को भरने के लिए ली भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया है। आयोग की तरफ से रिजल्ट के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि मेरिट के आधार पर रोलनंबर 702000108, 702000171, 702000370, 702000387, 702000437, 702000455, 702000639, 702000708, 702000738, 702000906, 702001139, 702001279, 702001346 और रोलनंबर 702001445 का चयन इन पदों के लिए हुआ है। जल्द ही इस रिजल्ट को HPSSC की आधिकारिक वेबसाइट ( hpsssb.hp.gov.in ) पर भी अपडेट कर दिया जाएगा। जिसके बाद इच्छुक अभ्यार्थी इस वेबसाइट के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal Weather: 6 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, जानें कबतक खराब रहेगा मौसम
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group