-
Advertisement
बरमाणा में घर के पास खड़े किए Truck में लगी आग, कैबिन जला
बिलासपुर। थाना बरमाणा के अंतर्गत धार टटोह पंचायत के टटोह में एक ट्रक (Truck) में अचानक आग (Fire) लग गई। इस आगजनी से ट्रक का कैबिन जलकर नष्ट हो गया, जिससे ट्रक मालिक को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक से धुंआ निकलने पर आसपास काम कर रहे लोगों को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने अन्य ग्रामीणों और ट्रक मालिक को इस बारे में बताया।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सुंदरनगर के Shopping Complex में जमती है नशेड़ियों की महफिल
ग्रामीणों ने ट्रक में लगी आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक ट्रक का कैबिन जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक ने ट्रक को अपने घर के पास कुछ ही दूरी पर खड़ा किया था कि इसमें अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, थाना बरमाणा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।