-
Advertisement
सरकारी नौकरी छोड़ चुनाव लड़ धर्मशाला के MLA बनने वाले इस Congress नेता का निधन
धर्मशाला। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के पूर्व विधायक (MLA) प्रोफेसर चंद्र वर्कर का निधन हो गया है। उन्होंने आज शामनगर में अंतिम सांस ली। उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। प्रोफेसर चंद्र वर्कर ने दो बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा। एक बार जीत हासिल की और एक बार हार गए। वह लोक संपर्क विभाग में डीपीआरओ (DPRO) के पद पर कार्यरत थे। 1972 में नौकरी छोड़कर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे।
यह भी पढ़ें: Una में बुधवार को चार घंटे होगी कर्फ्यू में ढील, DC ने जारी किए आदेश
उनका मुकाबला आजाद प्रत्याशी मेजर बृज लाल से हुआ था। पहले की चुनाव में उन्होंने मेजर बृजलाल को हराकर विधानसभा में प्रवेश किया था। इसके बाद 1977 में जनता पार्टी की आंधी में वह चुनाव हार गए। उन्हें मेजर बृजलाल से हार का मुंह देखना पड़ा। इस बार मेजर बृजलाल जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे। 1982 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह आजाद चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।