-
Advertisement
PUBG की लतः मां ने Internet Pack Recharge नहीं करवाया तो फंदे फर झूल गया किशोर
भोपाल। मोबाइल पर पबजी गेम( PUBG Game) खेलने की लत के चलते एक किशोर ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मामला कुछ यूं था कि उसकी मां ने गेम खेलने के लिए इंटरनेट पैक रिचार्ज ( Internet pack recharge) करवाने से इनकार कर लिया था। इस पर गुस्से में आ कर किशोर ने जान दे दी। मामले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके का है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें: BJP अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की घोषणा
जानकारी के अनुसार आईटीआई का छात्र( ITI student) नीरज कुशवाहा पुत्र वीरेश कुशवाह पबजी गेम खेलने के लिए मां से 3 महीने का इंटरनेट पैक रिचार्ज कराने की जिद कर रहा था. लेकिन, मां ने उसे एक महीने का रिचार्ज कराने के लिए कहा। इस पर वह मां से बहस करने लगा। नीरज के पिता वीरेश कुशवाह अपने छोटे बेटे सूरज के साथ बाग मुगालिया स्थित निर्माणाधीन मकान पर गए थे और घर पर नीरज और उसकी मां मौजूद थीं। इस बीच नीरज की मां उसके पिता और भाई के लिए खाना लेकर निर्माणाधीन मकान पर चली गई। दोपहर के बाद जब छोटा भाई सूरज घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब सूरज ने खिड़की से अंदर देखा तो नीरज फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पड़ोसी की मदद से नीरज को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। नीरज की मां ने पुलिस को बताया कि बेटा पबजी गेम खेलने के लिए इंटरनेट पैक रिचार्ज कराने की जिद कर रहा था। इतनी सी बात को लेकर उनका बेटा इतना बड़ा कदम उठा लेगा उसे पता नहीं था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन होने की वजह से नीरज रात को 2 बजे तक पबजी गेम खेलता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।