-
Advertisement
ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट हुआ आउट: यहां चेक करें
नई दिल्ली। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट तय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे जारी किया गया। छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल साइट और SMS के जरिए देखे सकते हैं। वहीं CISCE से संबंधिक स्कूल के प्रिंसिपल अपनी लॉगिन आइडी और पासवर्ड की मदद से करियर पोर्टल एक्सेस करके अपने स्कूल के स्टूडेंट्स का रिजल्ट देख सकेंगे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट ‘cisce.org’ या फिर ‘results.cisce.org’ पर लॉगइन कर के देख सकते हैं। वहीं, यदि स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी यूनिक आइडी 09248083883 पर इस फॉरमेट में भेजनी होगी- ‘ICSE/ISC (Unique ID)’।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स https://www.cisce.org/ या results.cisce.org पर जाएं।
- बोर्ड रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर CISCE का रिजल्ट पेज ओपन होगा।
- CISCE बोर्ड रिजल्ट आते ही अपना UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
यह भी पढ़ें: HPBOSE का झटकाः पहली से आठवीं कक्षा की Books के दाम 100 फीसदी तक बढ़ाए
यहां दिखेगा CISCE बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
बता दें कि बोर्ड ने बाकी बचे परीक्षा को आयोजित किए बिना ही रिजल्ट की घोषणा की है। मार्च तक होने वाली CISCE बोर्ड परीक्षा कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से स्थगित हो गई थी। इसके बाद बोर्ड ने बाकी बचे परीक्षाओं को जुलाई में आयोजित करने की बात कही थी, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया। बोर्ड के मुताबिक जो परिक्षाएं नहीं हो सकीं हैं उनके विषयों में इंटरनल असेसमेंट के आधार पर नंबर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अगर कोई छात्र इन नंबरों से संतुष्ट नहीं है, तो वो बाद में एक बार फिर परीक्षा दे सकता है। हालांकि, अभी इन परीक्षाओं के तारीखों को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है।