-
Advertisement
पुलिस और बैंक लुटेरों में Encounter : दो बदमाशों को लगी गोली, 3 Lakh Cash, दो पिस्तौल बरामद
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार सुबह पुलिस और बैंक लुटेरों (Bank Robbers) के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ (Encounter) में दो लुटेरों को गोली लगी है। इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है। डीआईजी ने बताया कि लुटेरों के पास से तीन लाख रुपये नकदी और दो पिस्तौल बरामद हुई है। एक लुटेरा फरार हो गया है। वहीं, इस घटना में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: विकास के Encounter के बाद खौफ में है ये गैंगस्टर; याचिका दायर कर कहा- हो सकता है फेक एनकाउंटर
जानकारी के अनुसार शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बैंक में चार हथियारबंद लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। ये बदमाश हथियार के साथ बैंक (Bank) में घुसे और कैशियर को जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये लेकर मौके से फरार हो गए थे। इस पूरी घटना को एक मिनट के अंदर अंजाम दिया गया। वहीं, बैंक में लगे सीसीटीवी (Cctv) में पूरी वारदात कैद हो गई थी। इस घटना को चार लुटेरों ने अंजाम दिया था। बैंक को लूटने से पहले इन शातिर अपराधियों ने कई बार रैकी की थी। रविवार सुबह पुलिस इन लुटेरों तक पहुंच गई और मुठभेड़ शुरू हो गई।