-
Advertisement

मानव परिंदों पर पहरा, इंद्रुनाग साइट से शाम छह बजे के बाद Paragliding पर रोक
Paragliding : पैराग्लाइडिंग के हादसों से सबक लेते हुए प्रशासन ने नकेल कस दी है। अब मानव परिंदों की उड़ान पर पहरा रहेगा,इसके तहत इंद्रुनाग साइट से शाम छह बजे के बाद उड़ान पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम धर्मशाला की अध्यक्षता में इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (Indrunag Paragliding Association) के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट में बीते शनिवार को गुजरात की युवती की उड़ान भरने के दौरान संतुलन बिगड़ने से मौत हो गई थी। उसी परिपेक्ष्य में ये बैठक हुई है।
ऑप्रेटरों से सेफ्टी प्लान के सुझाव मांगे
बैठक में प्रशासन और पैराग्लाइडिंग कंपनियों के ऑपरेटरों ने सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए कई सुझाव दिए। इसके चलते अगले दो दिनों में सभी ऑपरेटरों से सेफ्टी प्लान के सुझाव भी मांगे गए हैं। बैठक में तय हुआ है कि पैराग्लाइडिंग साइटों पर समय.समय पर जांच की जाएगी और नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। यह फैसला भी लिया गया है कि मौसम खराब होने की परिस्थिति में शाम पांच बजे के बाद (Paragliding) पैराग्लाइडिंग गतिविधियां नहीं करवाई जाएंगी।
इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट हादसे के बाद हुई बैठक
एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट (SDM Dharamshala Sanjeev Bhot) के मुताबिक इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर हुए हादसे के बाद प्रशासन और धर्मशाला की विभिन्न पैराग्लाइडिंग कंपनियों के ऑपरेटरों ने सुरक्षा को लेकर अपने सुझाव बैठक में रखे। इस दौरान यह फैसला लिया गया कि शाम छह बजे के बाद कोई भी उड़ान नहीं होगी। इसके अलावा दो दिनों में सभी कंपनियों के ऑपरेटर से सेफ्टी प्लान के लिए सुझाव मांगे गए हैं।
-राहुल कुमार