-
Advertisement
अनियंत्रित Car तीन मर्तबा पलटकर घर के आंगन में पहुंची, College lecturer की गई जान
जवाली। जिला कांगड़ा के जवाली में हुए एक सड़क हादसे में कॉलेज प्रवक्ता ( College lecturer) की मौत( Death) हो गई है। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटकर एक घर के आंगन में जा पहुंची। इससे कार सवार 40 वर्षीय कॉलेज प्रवक्ता की मौत हो गई। जबकि कार में सवार दूसरा व्यक्ति घायल हुआ है। हादसा पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत हवाल में हुआ है।मृतक नरेंद्र कुमार निवासी नूरपुर अपने दोस्त मनजीत निवासी ज्वालाजी के साथ कार(एचपी 36बी-0613) में जसूर से वाया हरसर होते हुए नैनादेवी जा रहे थे कि हवाल में उनकी गाड़ी एकदम से सड़क से नीचे पलट गई जिससे कार सवार नरेंद्र कुमार बुरी तरह से जख्मी( Injured) हो गया जबकि चालक मनजीत को मामूली चोटें आई थीं।
ये भी पढ़ेः Gagret बाजार में स्कॉर्पियो ने मारी Bike को टक्कर, दंपति Seriously Injured
दोनों को स्थानीय युवक अपनी गाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल जवाली में ले आए लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने नरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि मनजीत उपचाराधीन है। सूचना मिलते ही जवाली पुलिस अस्पताल में पहुंच गई तथा चालक के बयान कलमबद्ध किए। डीएसपी जवाली ओंकार चन्द ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।