-
Advertisement
BJP महिला मोर्चा ने सदर थाना पहुंच कोरोना योद्धाओं को बांधी राखियां, बेहतर काम को भी सराहा
ऊना। बीजेपी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की कार्यकर्ताओं ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के पर्व पर कोरोना योद्धाओं को राखियां बांधने की मुहीम शुरू की है। रविवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने ऊना थाना में पहुंचकर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। एसएचओ गौरव भारद्वाज सहित सभी पुलिसकर्मियों को रक्षाबंधन के त्योहार की बधाई देते हुए कोरोना (Corona) संकट के बीच पुलिस द्वारा किए गए बेहतरीन काम को सराहा। कोरोना योद्धाओं को बांधी जा रही राखियों की खासियत यह थी कि इन राखियों को महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने खुद तैयार किया है।
यह भी पढ़ें: सरहदों पर तैनात फौजी भाइयों को Mandi की वुमेन डिफेंस एसोसिएशन ने भेजी राखियां
इस दौरान महिला मोर्चा की ऊना प्रभारी मीनाक्षी राणा ने कहा कि महिला मोर्चा ने चाइना (China) में बनी राखियों का बहिष्कार किया है और घर पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक ढंग से राखियां बनाई हैं। उन राखियों को हर जिला व मंडल में कोरोना योद्धाओं को बांधने का संकल्प लिया है जिसकी शुरूआत ऊना (Una) थाना से की गई है। उन्होंने कहा कि सभी कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखियां बांधना हमारा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि बेहतरीन कार्य पुलिस द्वारा किया गया है, वहीं नशे से युवाओं को बचाने के लिए भी पुलिस ने नशा माफिया को पकड़ने का बेहतरीन काम किया है।