-
Advertisement
#Corona_Update : टांडा के दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित अब तक 77 नए मामले, दो की गई जान
शिमला। हिमाचल में बुधवार को अब तक 77 नए कोरोना (Corona) मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा बुधवार को ही प्रदेश में दो लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। इसमें एक पालमपुर (Palampur) की महिला की मौत टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में हुई है। जबकि एक चंबा के व्यक्ति की मौत अमृतसर में इलाज के दौरान हुई है। वहीं आज सबसे ज्यादा सिरमौर जिला से कोरोना मामले सामने आए हैं। सिरमौर (Sirmaur) जिला में सुबह के समय 27 मामले सामने आने के बाद दोपहर तक मामलों की संख्या 41 हो गई है। इसके अलावा शिमला में 13, चंबा में 13, कांगड़ा में 6, कुल्लू में तीन और बिलासपुर में एक मामला कोरोना संक्रमण का सामने आया है। इसी के साथ हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5231 पहुंच गया है। इनमें से 1371 एक्टिव केस हैं। 3777 संक्रमित अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि 30 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
कोरोना से आज दो लोगों ने गंवाई जान
बुधवार को प्रदेश में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। इसमें पहली मौत पालमपुर (Palampur) की एक महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सुबह के समय हुई थी। यह महिला पालमपुर के फरेड़ की रहने वाली थी। जबकि दुसरी मौत जिला चंबा में हुई है। हालांकि यह मौत अमृतसर (Amritsar) में हुई है। लेकिन इस व्यक्ति को मेडिकल कालेज चंबा से रेफर किया गया था। शहर के लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले के 60 वर्षीय व्यक्ति को दो दिन पहले इलाज के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया गया था। जहां उसका कोरोना सैंपल लिया गया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report) पाई गई। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अमृतसर ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला चंबा में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group