-
Advertisement
Solan: नेपाली ने स्कूल की दीवार के साथ फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
दयाराम कश्यप, सोलन। जिला सोलन की पुलिस चौकी कुठाड़ के तहत एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। व्यक्ति ने ग्राम पंचायत पट्टा बाड़ियां में मंगलवार को स्कूल की पीछे की दीवार के ऊपर लोहे के सरियों में रस्सी का फंदा लगाया। इस घटना का पता चलते ही स्कूल (School) प्रबंधन समिति के प्रधान परमिंदर सिंह व राजकुमार ने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान ममता गुप्ता को दी। इसके पश्चात पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस चौकी कुठाड़ को दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कुठाड़ से आरक्षी रमन कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ करके छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में Facebook पर कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से लूटे 90 हजार
मृतक व्यक्ति की पहचान लाल बहादुर (50 वर्ष) निवासी नेपाल (Nepal) के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति पिछले कई सालों से निचला पट्टा में स्कूल के साथ अपने एक अन्य साथी के साथ रहता था व कई सालों से अस्वस्थ था। मंगलवार सुबह लाल बहादुर शौच के लिए गया, काफी देर तक वापिस ना लौटने पर दूसरे साथी ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया तो उसे स्कूल के पीछे की दीवार में लेंटर से लटकता हुआ पाया। घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए परवाणू भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।