-
Advertisement
#NarendraModiBirthday : भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर, NSUI ने मनाया बेरोजगार दिवस
हमीरपुर। पीएम नरेंद्र मोदी का आज 70 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। बीजेपी जहां सेवा सप्ताह के रूप में पीएम के जन्मदिन को मना रही है वहीं एनएसयूआई (NSUI) आज बेरोजगार दिवस (#NationalUnemploymentDay) के रूप में मना रही है। हमीरपुर भाजयुमो ने आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान जिला बीजेपी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, एचआरटीसी निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा भी मौजूद रहे। बलदेव शर्मा ने कहा कि आज के दिन से सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित। पीएम मोदी ने पूरे विश्व में अलग पहचान बनाई है और विकास के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं। कांग्रेस के बार्डर को खोलने पर की जा रही बयानबाजी पर बलदेव शर्मा ने कहा कि हिमाचल के बार्डर को खोलने के लिए सरकार के सर्वे और मंत्रियों की राय के बाद ही खोले गए हैं ताकि टूरिज्म भी बढ़े। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी के साथ जीना पड़ेगा लेकिन कांग्रेस फिजूल की बयानबाजी कर रही है।
ये भी पढे़ं – 70 के हुए #PM_Modi : राष्ट्रपति कोविंद, अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई
उधर, एनएसयूआई ने हमीरपुर बस अड्डे (Hamirpur Bus Stand) पर अखबार बांट कर आज के दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लोगों को अखबार देकर बढ़ती बेरोजगारी व अन्य समस्याओं की ओर उनका ध्यान आर्कषित किया। एनएसयूआई ने देश में गिरती अर्थव्यवस्था के लिए केन्द्र सरकार की नीतियों को दोषी करार दिया और कहा कि देश में गलत नीतियों के चलते बेरोजगारी की दर रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि जब केंद्र में बीजेपी की सरकार आई थी तो उन्होंने सालाना 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी परंतु धरातल में सच्चाई कुछ और ही है। वर्तमान में बेरोजगारी दर पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है और सरकार हर बात को धर्म और राष्ट्रवाद से जोड़ देती है। आज का युवा अपनी रोजी रोटी के लिए लड़ रहा है, चाहे इंजीनियरिंग के छात्र हो ग्रेजुएट छात्र हो या किसी और क्षेत्र से हर जगह बेरोजगारी का आलम ऐसा ही है। उन्होंने कहा कि युवा इस बात का जवाब सरकार आगामी चुनावों में जरूर देंगे।