-
Advertisement
बताएं.. कैसा चल रहा निर्माण कार्य
ऊना। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने बुधवार को आईटीआई ऊना (ITI Una) में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सत्ती ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा कार्य को जल्द से जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 13 करोड़ रुपए की लागत से ऊना आईटीआई में सीएंडसी ब्लॉक तथा हॉस्पिटेलिटी भवन का निर्माण कार्य हो रहा है। भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आईटीआई के विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं हासिल होंगी।