-
Advertisement
India में आया क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म मैसेंजिंग प्लान, #Instagram और Messenger हुआ ये बदलाव
नई दिल्ली। पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप Instagram और Messenger में बड़ा बदलाव किया गया है। ऐप अपडेट करने के बाद आपका मैसेजिंग का एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदल जाएगा। Facebook ने पिछले महीने ही इसका ऐलान किया था, लेकिन अब धीरे-धीरे ये सभी यूज़र्स को दिया जा रहा है। हालांकि अपडेट आने के बावजूद आप पुराना Instagram यूज करते रह सकते हैं। इसके लिए आपको नए अपडेट को ऑप्ट आउट करने का ऑप्शन मिलेगा। इंस्टाग्राम के नए अपडेट के तहत इंस्टाग्राम के मैसेज ऑप्शन को मैसेंजर की तरह कर दिया गया है। अब इंस्टाग्राम का इनबॉक्स मैसेंजर की तरह लगेगा और यहां भी मैसेंजर का ही आइकॉन दिखेगा। हाल ही में आपने नोटिस किया होगा कि फ़ेसबुक मैसेंजर ऐप का कलर बदल कर इसे डुअल टोन कर दिया गया है। ये कंपनी के क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म मैसेजिंग प्लान का ही हिस्सा है।
Instaram के मैसेज ऑप्शन में कई नए फ़ीचर्स लाए गए हैं जो इस प्रकार हैं –
- अब आप थीम बदल सकते हैं, किसी एक मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।
- ख़ुद से ग़ायब होने वाले मैसेज भेज सकते हैं और हर मैसेज पर ईमोजी के साथ रिएक्ट कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ वीडियो देखने का भी ऑप्शन दिया गया है।
- चैट कलर भी बदल सकते हैं इसके लिए आपको अलग से ऐप नहीं डाउनलोड करना होगा।
- अब मैसेंजर से इंस्टाग्राम और इंस्टाग्राम से मैसेंजर में मैसेज कर सकते हैं, लेकिन कंपनी ने कहा है कि दोनों इनबॉक्स को मर्ज़ नहीं किया जा रहा है।
मैसेंजर में भी आया क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म का अपडेट –
अगर आप अपना मैसेंजर ओपन करेंगे तो मुमकिन है यहाँ आपसे क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म मैसेंजिंग चुनने का ऑप्शन मिले। कंपनी ने इसका भी अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। भारत में भी अब यूज़र्स को मैसेंजर में ये अपडेट मिल रहा है। हालांकि आपके पास इस क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म फ़ीचर को स्किप करने का भी ऑप्शन है। अगर आप चाहें तो स्किप कर सकते हैं या इसे यूज करना शुरू कर सकते हैं।
फ़ेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पिछल साल ही एक प्लान के बारे में बताया था। इसके तहत कंपनी क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म पर काम कर रही है। इसके तहत मैसेंजर और इंस्टा को मर्ज किया जाएगा। कुछ समय के बाद वॉट्सऐप से भी क्रॉस प्लैटफ़ॉर्म का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। हालांकि मर्जर का मतलब ये नहीं है कि ये ऐप्स ख़त्म हो जाएंगे, बल्कि एक ऐप से दूसरे ऐप में मैसेज कर सकते हैं। Facebook के मुताबिक़ क्रॉस ऐप मैसेजिंग आने से स्टोरी और पोस्ट कौन देख सकता है इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। स्टोरी और पोस्ट पहले जैसे ही काम करते रहेंगे। फ़ेसबुक मैसेंजर में इंस्टाग्रम के चैट्स नहीं दिखेंगे और इसी तरह से इंस्टाग्राम इनबॉक्स में फ़ेसबुक मैसेंजर के चैट्स नहीं दिखेंगे।