-
Advertisement
#yamigautam व जैकलीन मां कुणाल पत्थरी मंदिर में, देखें तस्वीरें
धर्मशाला। फिल्म भूत-पुलिस की शूटिंग के लिए फिल्म के स्टार इन दिनों हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh)में है। इस फिल्म की शूटिंग डलहौजी में हुई और उसके बाद फिल्म की सारी स्टार कास्ट धर्मशाला व मिनी लहासा यानी मैक्लोडगंज पहुंच गई। मैक्लोडगंज में दिवाली मनाने के बाद फिल्म की दोनों एक्ट्रेस यामी गौतम( @yamigautam) व जैकलीन( @Asli_Jacqueline) चाय बागानों के बीच स्थित कपालेश्वरी मां कुणाल पत्थरी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंची। आज गोवर्धन पूजा के अवसर पर दोनों ने वहां पर पूजा अर्चना की। यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा आस्था कुछ विशेष जगहें जहां मेरा काम मुझे ले जाता है … कुणाल पत्थरी मंदिर।
यह भी पढ़ें: Video : सैफ-करीना ने Dharamshala में मनाई #Diwali, मैक्लोडगंज की गलियों में घूमते दिखे मलाइका-अर्जुन
Faith❤️
Some special places where my work takes me…Kunal Patharri temple 🙏🏻#Dharamshala ❤️ pic.twitter.com/wx2hluYs8C— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) November 15, 2020
दोनों ने कुणालपत्थरी मंदिर में फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाए। मां कपालेश्वरी देवी मंदिर अनूठा और विशेष भी है। यहां पर मां के कपाल के ऊपर एक बड़ा पत्थर भी कुनाल की तरह विराजमान है। इसलिए इस मंदिर को मां कुनाल पत्थरी के नाम से भी जाना जाता है।
फिल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान( #saifalikhan), अर्जुन कपूर के साथ यामी गौतम व जैकलीन प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। दिवाली से दो दिन पहले सैफ की पत्नी करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ धर्मशाला पहुंच चुकी है। इसी बीच अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी धर्मशाला पहुंची। चारों मैक्लोडगंज की गलियों में घूमते हुए नजर आए।