-
Advertisement
#Covaxin की पहली डोज लेने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री #Anil_Vij कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
गुरुग्राम। कोरोना से लड़ने के लिए भारत बायोटेक ने को-वैक्सिन बनाई है, जिसका इस समय देश में ट्रायल चल रहा है। इसी ‘को-वैक्सीन’ (#Covaxin) की पहली डोज लेने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister of Haryana Anil Vij ) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विज इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और चिकित्सकों की विशेष टीम उनकी देखरेख में जुटी है। मंत्री अनिल विज ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वे कोरोना की जांच कराएं।”
यह भी पढ़ें: #Covaxine के परीक्षण का तीसरा फेज शुरू, #Haryana के स्वास्थ्य मंत्री को दी गई पहली खुराक
I have been tested Corona positive. I am admitted in Civil Hospital Ambala Cantt. All those who have come in close contact to me are advised to get themselves tested for corona.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 5, 2020
बता दें कि ‘को-वैक्सीन’ का तीसरा ट्रायल 20 नवंबर को शुरू हुआ था। इसके फाइनल फेज में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पहली डोज दी गई थी। मंत्री विज ने इस ट्रायल के लिए खुद वॉलंटियर बनने की पहल की थी। मंत्री विज को को-वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए।
Anil Vij took first dose around 15 days back. Not enough time to develop enough anti bodies. I am pretty sure he was not given booster dose yet. Also, may be he was given a dummy one (as part of double blind trial). Not a good PR for Covaxin though.
— Vikas Pandey (Sankrityayan) (@MODIfiedVikas) December 5, 2020
देश के 20 रिसर्च सेंटर पर कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल (Third trial) किया जा रहा है। करीब 26 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इन सेंटरों में PGIMS रोहतक भी शामिल है। भारत बायोटेक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर ये ट्रायल कर रहा है। पहले दो फेज में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई, उनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं नजर आया। किसी भी वॉलंटियर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी नहीं है। इस वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण भारत में 25 केंद्रों में 26,000 लोगों के साथ किया जा रहा है। ये भारत में कोविड-19 वैक्सीन के लिए आयोजित होने वाला सबसे बड़ा ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल है।