-
Advertisement
डाक जीवन बीमा के Direct Agent के लिए 10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन
सोलन। भारतीय डाक विभाग सोलन( Indian Postal Department Solan) मंडल में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) एजेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डाकघर अधीक्षक हेमशंकर( Post Office Superintendent Hemashankar) ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 28 दिसंबर, तक अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल, सपरून के कार्यालय में स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के एजेंट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है।
यह भी पढ़ें: #HPU में टीचिंग व Non-Teaching स्टाफ के लिए निकली भर्तियां, आज से करें ऑनलाइन आवेदन
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष एजेंट( Direct agent) को उनके द्वारा किए गए व्यवसाय पर प्रथम वर्ष व नवीनीकरण प्रीमियम पर दोनों प्रकार से निर्धारित दर के अनुसार इन्सेटिव प्रदान किया जाएगा। हेमशंकर ने कहा कि इस सम्बन्ध में सोलन मण्डल ने अधिसूचना जारी कर दी। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी समीप के डाकघर या हिमाचल प्रदेश डाक वृत्त की वेबसाइट www.hppostalcircle.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए मण्डलीय कार्यालय सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-223850, 01792-225293 या डाक जीवन बीमा सोलन के विकास अधिकारी शकुन शर्मा से मोबाइल नम्बर 70185-77705 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group