-
Advertisement
#Una: दो सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की गई जान, बच्चे सहित दो घायल
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में दो सड़क हादसों (Road Accident) में एक 22 वर्षीय युवक और एक महिला की मौत (Death) हो गई है। जबकि मृतक महिला का आठ वर्षीय बेटा व बहन घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला हादसा ऊना-अंब मार्ग पर पेश आया है। यहां बाइक (Bike) के स्किड होने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान ऋषभ पुत्र सरजीवन ठाकुर निवासी चलोला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ऋषभ बुधवार सुबह बाइक पर सवार होकर अंब (Amb) की ओर जा रहा था। इस दौरान अंब से कुछ ही दूर बाइक स्किड़ हो गई और आगे चल रहे ट्राले से टकरा गई। हादसे में घायल बाइक चालक को उपचार के लिए अंब अस्पताल (AMB Hospital) ले जाया गयाए जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: #Sujanpur में पलटी ट्रैक्टर ट्राली, #Assam के तीन मजदूरों की मौके पर गई जान, 12 घायल
इसी तरह से दूसरा हादसा सदर थाना ऊना के तहत जनकौर में पेश आया। सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि महिला का 8 वर्षीय बेटा व बहन को चोटें आई हैं। मृतक महिला की पहचान जीवना देवी पत्नी जयचंद निवासी खेड़ा, पंजाब (Punjab) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पंजाब के खेड़ा का एक परिवार आबादा बराना में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचा था। बुधवार शाम करीब चार बजे पूजा पुत्री सुभाष चंद निवासी खेड़ा पंजाब स्कूटी पर अपनी माता रजनी देवी, मासी जीवना देवी पत्नी जयचंद निवासी खेड़ा व जीवना के 8 वर्षीय बेटे सक्षम के साथ आबादा बराना से घर लौट रही थी। जनकौर गांव में पहुंचने पर स्कूटी (Scooty) की आगे चल रहे एक ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गई। हादसे में घायल रजनी देवी, जीवना व उसके बेटे को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने जीवना देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्यों का उपचार जारी है। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जहां घायलों के ब्यान दर्ज किए, वहीं घटनास्थल का जायजा भी लिया।