-
Advertisement
Shimla: रिज पर पर्यटकों ने मोदी और BJP के खिलाफ क्यों लगाए नारे- जाने
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने राजधानी शिमला के रिज पर नारेबाजी (Protest) की है। इस दौरान करीब 30 पर्यटकों ने महात्मा गांधी की मूर्ति के पास पीएम मोदी और बीजेपी (PM Modi and BJP) के खिलाफ जमकर अपना गुब्बार निकाला। मामला बीते रोज रात करीब 9 बजे का है। यह पर्यटक (Tourist) हरियाणा और पंजाब के बताए जा रहे हैं। इस दौरान मौके पर पहुंचे चार पुलिस कर्मियों के साथ भी यह पर्यटक उलझने लगे। बताया जा रहा है कि यह पर्यटक कृषि बिल (Agricultural Bill) के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: #FarmersProtest : चार में से दो मुद्दों पर बनी सहमति, अब 4 January को फिर होगी वार्ता
पर्यटकों के विरोध को बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने एसएचओ सदर शिमला (Shimla) को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद एसएचओ पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, एसपी शिमला (SP Shimla) मोहित चावला भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसपी ने पर्यटकों को ऐसा ना करने की हिदायत भी दी। वहीं पुलिस नारेबाजी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ कर सदर थाना में भी ले गई। बता दें कि ये सैलानी किसानों द्वारा किए जा रहे कृषि बिल के विरोध में सरकार द्वारा बिल वापस ना लिए जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।