-
Advertisement
रिश्तेदारों के घर से लौट रहे व्यक्ति को HRTC Bus में आया Heart Attack, गई जान
सोलन। रोहड़ू-धर्मशाला एचआरटीसी बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान जुल्फी राम पुत्र मौजी राम गांव कारनी डाकखाना लेहरी सरेल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bilaspur) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी दाड़लाघाट जीत सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ गलोग में अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था। गलोग से वापस बिलासपुर की ओर आने के लिए उन्होंने रोहड़ू धर्मशाला एचआरटीसी बस (HRTC Bus) ली।
यह भी पढ़ें: Breaking: जुब्बल में सड़क हादसा, एक ही गांव के तीन लोगों की गई जान
बताया जा रहा है कि जब बस 11:45 पर कराडा घाट के पास पहुंची तो वहां पर उनको अचानक हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई। बस के चालक व परिचालक ने उसे स्वास्थ्य केंद्र दाड़लाघाट में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की स्वास्थ्य केंद्र (Arki Health Center) भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक जुल्फी राम 77 वर्ष के थे तथा आर्मी व पुलिस डिपार्टमेंट से रिटायर हुए थे। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक का अर्की अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है।