-
Advertisement
kullu में चरस व चिट्टे के साथ पुलिस ने पकड़े तीन, युवती भी शामिल
कुल्लू। हिमाचल में नशे के सामान के साथ आए दिन लोग पकड़े जा रहे हैं। जिला कुल्लू की बात करें तो पुलिस ने दो दो अलग-अलग स्थानों पर चरस और चिट्टा ( charas and chitta) तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest)किया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। पहले मामले में एनएच-3 पर मनाली के समीप 15 मील नामक स्थान पर पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा। व्यक्ति मंडी जिला का रहने वाला है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पतलीकूहल पुलिस थाना की टीम रविवार रात को एनएच-3( NH-3)पर 15 से 16 मील के पास गश्त पर थे। इस दौरान रेन शेल्टर नजदीक 15 मील ब्रिज के पास एक व्यक्ति की पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली गई। उसके हाथ में कैरी बैग था। जब कैरी बैग को खोला तो उसमें 1 किलो 12 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी ने कहा कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शौनू राम( 59) निवासी साचन तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस( police) ने चरस को कब्जे में लिया है और उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार ( Arrest)कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: #HP_Crime: कुल्लू में साढ़े तीन किलो से ज्यादा Charas बरामद, चार लोग धरे
दूसरे मामले में जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 4 किलोमीटर दूर छरूडू के पास 52 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने चिट्टा के साथ 29 वर्षीय रोमा देवी पुत्री बुधराम शिल्डी जिला कुल्लू और 22 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र रूप दास निवासी धमंडी जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि चरस और चिट्टा बरामद मामले में तीनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।