-
Advertisement
देश के 736 जिलों में Dry Run शुरू, डॉ. हर्षवर्धन ने दी Corona Vaccination की पूरी जानकारी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू होने से पहले सरकार आज देशभर में एक और पूर्वाभ्यास कर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan Singh) इसका निरीक्षण करने के लिए चेन्नई में मौजूद है। डॉ. हर्षवर्धन ने यहां राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दो जनवरी को हमने 125 जिलों में ड्राई रन चलाए।
यह भी पढ़ें : #CoronaVaccine : इंजेक्शन के बाद नेजल स्प्रे लाने की तैयारी में Bharat Biotech, जल्द शुरू होगा ट्रायल
Union Minister Dr Harsh Vardhan reviews dry run of administering #COVID19Vaccine at the session site at Govt Omandurar Hospital, Chennai. @PMOIndia @MoHFW_INDIA @EPSTamilNadu @CMOTamilNadu @Vijayabaskarofl https://t.co/4WuokjRNne
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) January 8, 2021
आज तीन राज्यों हरियाणा, हिमाचल व अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में ड्राई रन चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ से टीकाकरण अभ्यास में मदद की अपील की। जाहिर है देश के 736 जिलों में यह ड्राई रन हो रहा है।
Glimpses of the #COVID19 vaccine administration dry run carried out in Andhra Pradesh. pic.twitter.com/uZZ27X10Ms
— UNICEF India (@UNICEFIndia) January 2, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना टीका लगाना प्राथमिकता है। उसके बाद भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों को टीका लेगा। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लेगा फिर 50 साल से नीचे लोगों को टीका लगेगा। हमने सभी तैयारियां कर ली है। डॉ. हर्षवर्धन ने फ्रंटलाइन वर्कर और सरकारी कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि डॉक्टरों के अलावा वैज्ञानिक ने अनुकरणीय कार्य किया है। आज हम पीपीई किट और एन 95 मास्क, वेंटिलेटर सब कुछ निर्यात कर रहे हैं।
Watch Now!
Union Minister Dr Harsh Vardhan visits Tamil Nadu Government Super Speciality Hospital, Chennai.@PMOIndia @MoHFW_INDIA @EPSTamilNadu @Vijayabaskarofl
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) January 8, 2021
गौर हो कि इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को 4 राज्यों में दो दिन के लिए ड्राई रन किया गया था। इसके बाद 2 जनवरी को सभी राज्यों में ड्राई रन चलाया गया था और अब 33 राज्यों (हरियाणा, हिमाचल और अरुणाचल को छोड़कर) और केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन का फिर से ड्राई रन शुरू हो रहा है।