-
Advertisement
#Himachal में #Corona को लेकर हर तरफ से राहत भरी खबर- जानने को पढ़ें खबर
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज अब तक कोरोना के 20 मामले आए हैं। वहीं, 92 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव ने दम नहीं तोड़ा है। हिमाचल में कोरोना (#Corona) का कुल आंकड़ा 56,386 पहुंच गया है। अभी 1,016 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 54,376 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 946 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 96.47 फीसदी पहुंच गया है। कोरोना डेथ रेट 1.67 फीसदी है। वहीं, अब तक जांचे सैंपल में से 93 फीसदी से अधिक नेगेटिव रहे हैं। 6 फीसदी के करीब ही पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: #Himachal के पूर्व सीएम शांता कुमार ने जीती Corona से जंग, परिवार सहित लौटे घर
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
शिमला में 11, कांगड़ा (Kangra) में पांच और ऊना में चार मामले हैं। शिमला के 26, सोलन के 21, सिरमौर (Sirmaur) के 13, ऊना के 12, हमीरपुर के 9, बिलासपुर के 6, चंबा के तीन व किन्नौर के दो लोग ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar ने लगवाया Corona का टीका, सोशल मीडिया पर जताई खुशी
अब तक किस जिला में कितनों की गई जान और कितने हुए ठीक
शिमला में 262, कांगड़ा में 194, मंडी में 120, कुल्लू में 83, सोलन (Solan) में 69, चंबा में 50, हमीरपुर में 48, ऊना में 39, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्न्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान अब तक गई है। शिमला में 9,810, मंडी (Mandi) में 9,512, कांगड़ा में 7,500, सोलन में 6,462, कुल्लू में 4,267, सिरमौर में 3,146, बिलासपुर में 2,823, चंबा में 2,813, हमीरपुर में 2,787, ऊना (Una) में 2,723, किन्नौर में 1,300 और लाहुल स्पीति में 1,233 अब तक ठीक होने में कामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pfizer की Corona Vaccine लगवाने के तीन हफ्ते बाद पॉजिटिव हुई ब्रिटेन की नर्स
जिला में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल के 9 जिलों में इस वक्त 100 से कम एक्टिव केस हैं। इनमें से पांच में 50 से भी कम मामले हैं। तीन जिलों में सौ से अधिक एक्टिव केस हैं।कांगड़ा में 285, मंडी में 189 व हमीरपुर (Hamirpur) में 103 एक्टिव मामले हैं। शिमला में 93, सिरमौर में 90, सोलन में 66, ऊना में 49, चंबा (Chamba) में 44, बिलासपुर में 41, कुल्लू में 36, किन्नौर में 15 और लाहुल स्पीति में 5 एक्टिव केस हैं। कुल आंकड़े की बात करें तो शिमला में 10,204, मंडी में 9,821, कांगड़ा में 7,981, सोलन में 6,597, कुल्लू में 4,388, सिरमौर में 3,265, हमीरपुर में 2,939, चंबा में 2,910, बिलासपुर में 2,889, ऊना में 2,811, किन्नौर में 1,331 और लाहुल स्पीति में 1,250 कुल मामले हैं।
यह भी पढ़ें: #Himachal में चिकित्सक #Corona_vaccine का टीका लगाने को पूरी तरह तैयार, किया Dry Run
अब तक 93.10 फीसदी सैंपल नेगेटिव, 6.67 फीसदी ही पॉजिटिव
हिमाचल में अब तक कोरोना जांच को आए सैंपल में से 93.10 फीसदी के करीब नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। वहीं, 6.67 फीसदी ही पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक 8 लाख 45 हजार 767 कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 7 लाख 87 हजार 445 से अधिक नेगेटिव पाए गए हैं। 56,386 ही पॉजिटिव निकले हैं।