-
Advertisement
Panchayat Pradhan के बाद अब हलेड़कलां जिला परिषद मतगणना में विवाद, री-काउंटिंग शुरू
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के हलेड़कलां वार्ड में अब जिला परिषद (Zila Parishad) मतगणना को लेकर विवाद हो गया है। रनर अप रही प्रत्याशी रेखा देवी की अपील पर डीसी कांगड़ा ने हलेड़कलां वार्ड जिला परिषद के लिए री–काउंटिंग (Re-counting) करने के निर्देश जारी किए हैं। डीसी के निर्देशों पर कांगड़ा बीडीओ कार्यालय में एसडीएम कांगड़ा की देखरेख में मतों की दोबारा गिनती की जा रही है। बता दें कि जिला परिषद वार्ड हलेड़कलां का पिछले कल परिणाम घोषित किया गया है। इसमें अंजना कुमारी करीब 222 मतों से विजयी घोषित की गई थीं। वहीं रेखा देवी दूसरे स्थान पर रहीं थीं। अंजना कुमारी को 4194 और रेखा देवी को 3972 मत पड़े थे। रेखा देवी ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति से शिकायत की। रेखा देवी की शिकायत पर री काउंटिंग की जा रही है। रेखा चैधरी ने बताया कि पिछले कल मतगणना के दौरान विजेता प्रत्याशी मतों की गिनती कर रहे स्टाफ के पास जाकर बैठ रहीं थीं। इस पर उन्होंने कल भी एसडीएम (SDM) के समक्ष आपत्ति जताई थी। एसडीएम ने भी उन्हें ऐसे करने से मना किया था। उन्होंने कहा कि इस बारे डीसी कांगड़ा से शिकायत की है। उसके बाद री काउंटिंग हो रही है।
यह भी पढ़ें: जिला परिषद ऊना पर BJP का कब्जा, रायजादा बोले: प्रशासन बीजेपी की बी टीम
गौरतलब है कि इससे पहले हलेड़कलां पंचायत प्रधान पद मतगणना में विवादों में आ गई थी। 17 जनवरी को तीन बार से अधिक मतों की गिनती में अलग-अलग परिणाम सामने आए थे। इस पर एक प्रत्याशी ने आपत्ति जताई थी और एआरओ पर सवाल उठाए थे। इसके बाद यह मामला एसडीएम के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति (DC Kangra Rakesh Prajapati) के पास पहुंचा था। डीसी कांगड़ा ने राज्य चुनाव आयोग के पास मामला भेज दिया था। 20 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग ने दोबारा चुनाव ना करवाने का फैसला लिया था और री काउंटिंग करने की निर्देश दिए थे। राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के आदेशों के बाद धर्मशाला जिला परिषद हाल में री आउंटिंग हुई थी और अरूण कुमार तीन मतों से विजयी घोषित कर दिए गए थे।