-
Advertisement
Una : जब BDC में 2,268 मत तो प्रधान के लिए 2,276 Vote कैसे, धांधली का आरोप
ऊना। हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं की चुनावी (Panchayat Election) प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कांग्रेस (Congress) ने जिला में कई स्थानों पर चुनावों में धांधली के आरोप लगाए हैं। जिला ऊना (Una) की ग्राम पंचायतों मजारा, रामपुर और नारी में चुनावों को लेकर डीसी ऊना से मुलाक़ात कर कांग्रेस अपना विरोध दर्ज करवा चुकी है। वहीं, अब हरोली (Haroli) उपमंडल की सलोह पंचायत के प्रधान पद के चुनाव पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सलोह पंचायत के प्रधान पद का चुनाव लड़कर 18 मतों से हारने वाली प्रत्याशी वंदना ने कहा कि उनके मतदान केंद्र (Polling Booth) में चुनाव करवाने पहुंची पोलिंग पार्टी की शीट में उनकी पंचायत में कुल 2,268 मत पड़ना बताए गए हैं, जबकि बीडीसी (BDC) की गणना में भी 2,268 मत बताए गए हैं, लेकिन जो प्रधान पद के लिए रिजल्ट (Result) निकाला गया है, उसमें कुल मतों की संख्या 2276 बताई गई है।
यह भी पढ़ें: Una: मतगणना में धांधली का आरोप, DC के पास पहुंची शिकायत- होगी जांच
वहीं, महिला प्रत्याशी ने कहा कि बीडीसी की मतगणना के दौरान भी पंचायत स्तर की कुछ वोटें बीडीसी और जिला परिषद के बॉक्स में से निकली हैं, जिन्हें इसमें काउंट नहीं किया जा रहा है। वंदना ने कहा कि अगर पोलिंग शीट (Poling Sheet) और बीडीसी मतगणना में मतों की संख्या 2,268 है तो प्रधान पद की मतगणना में 2,276 मत कैसे हो सकते है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले को एसडीएम (SDM) के समक्ष भी उठाया है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही इस मामले को लेकर डीसी ऊना (DC Una) से भी मिलेंगी और अगर फिर भी उन्हें न्याय ना मिला तो वो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी। वहीं, हरोली ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री त्रिलोचन सिंह ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों में भारी धांधली सामने आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने के साथ ही न्यायालय में भी लेकर जाएगी। बता दें कि सलोह पंचायत बड़ी पंचायत होने के चलते बीडीसी में भी एक पंचायत ही है।